नीतीश सरकार पिछले माह तीन साल पूरे कर चुकी है । पूरे कार्य काल के दौरान सरकार ने यानी तीन साल में सिर्फ डेढ़ काम किए है । एक पूरा काम- बाहुबल और अपराध के हाई प्रोफाइल रेकेट का खात्मा और आधा काम-कुछ विकास के काम जो बंद थे कुछ होने लगे हैं हालाँकि इन कार्यों कार्यों का स्तर pahale जैसा ghhatiya हैं । bhrashtachar और adhikarion के काम के tareekoin में कोई कमी नहीं हुई हैं।
दरअसल लालू-राबडी के पन्द्रह साल के शासन के दौरान बिहार इतना खाकी प्रदेश बन गया कि सभी ने मान लिया था कि अब इस प्रदेश का भला नहीं होने वाला। इस दौरान विकास का कोई काम लगभग नहीं ही हुआ। अपराध चरम पर थे । चारो तरफ बस हत्या, रेप और अपहरण का बोलबाला था। हालत यह थी कि पटना जैसे शहर में भी शाम होते ही सन्नाटा पसर जाता था. नीतिश अभी विकास यात्रा पर हैं लेकिन यह सब चुनाव के समय ही हो तो संदेह होना लाजमी है
शुक्रवार, 12 दिसंबर 2008
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
2 टिप्पणियां:
kuch to likha karo
kal ranchi jana hai
एक टिप्पणी भेजें